ये है नैनीताल का सबसे ख़ूबसूरत गांव, प्राकृतिक शांति और सुंदरता का मिलता है अनुभव।

नकुचियाताल भीमताल से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर है और नैनीताल से 25 किलोमीटर जिस तक आप अपनी गाडी या टैक्सी से भी पहुंच सकते हैं। रास्ते में आपको मिलेगा हनुमानजी का प्राचीन मंदिर जहाँ 52 फ़ीट की उचीं मूर्ति के रूप में बजरंगबली अपने अनोखे स्वरुप में विराजमान हैं , जो की पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है।  
यहां से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है नकुचियाताल।  


यहाँ आकर खूबसूरती का एक अलग ही अनुभव होता है , सुन्दर पहाड़ियों से ढकी झील का नज़ारा वाकई में देखने लायक है , हरी भरी पहाड़ियों की छांव जब झील के आस पास की जगह को ढक देती है तो ठंडक भरी हवायें मन को शांत कर देती हैं , मानो यही स्वर्ग हो।  

 पुरे नैनीताल में केवल एक नकुचियाताल ही ऐसी जगह है जहां बोटिंग करने पर आपको  कश्मीर की हसींन वादियों में बोटिंग करने जैसा एहसास मिल सकता है, क्यूंकि यहां की नाव को कश्मीर की नांवों की तर्ज़ पर सजाया गया है जिससे पर्यटक खुद बा खुद खींचे चलें आते है।  

आप यहाँ कई तरह के स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी कर सकते हैं जैसे कयाकिंग,जॉर्बिंग,ज़िप-लाइन,पैराग्लिडिंग।  आप अगर बर्ड लवर हैं तो आपको यहाँ बर्ड वाचिंग जरूर करनी चाहिए यहां कई प्रकार की अनोखी बर्ड्स पायीं जाती हैं।

यही पर एक ताल और है जिसका नाम है कमल ताल जिसमे हज़ारों की संख्या में कमल के फूल खिलते हैं जो की मौसम के अनुसार आते है जिसका नज़ारा बेहद ही दिलखुश कर देता है।  

यहां एक छोटी सी मार्किट है जिसमे आप मज़ा ले सकते है पहाड़ी जायके का और यहाँ के लोगो द्वारा बनाई गयी अनोखी कला का।

अगर आप भी छुट्टियां मानाने के लिए कोई ऐसी जगह तलाश रहें हैं जहां खूबसूरती , एडवेंचर और शांति तीनो मिल सके तो नकुचियाल आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *